Youtube से पैसे कैसे कमाए
आज के ज़माने में यूट्यूब से पैसा कामना बहुत ही आसान हो गया है बिलकुल सिंपल तरीका है लेकिन उनलोगो के लिए सिंपल है यूट्यूब से पैसा कमाना जो थोड़ा बहुत मेहनत करता है जो बिलकुल मेहनत नहीं करता है और वो सोचता है की यूट्यूब से पैसा कमा ले ये नामुमकिन है
यूट्यूब दुनिया के सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म्स है जिसमें फ्री में ही तरह-तरह के वीडियो देख सकते हैं और आपने यूट्यूब चैनल बना कर वीडियो उपलोड कर सकते है और पैसा कमा सकते है
आज के समय में ऐसा कोई वेक्ति नहीं है जो स्मार्ट फ़ोन रखता है और वो यूट्यूब नहीं चलता हो
लाखो लोग आज के समय में यूट्यूब चलता है और लाखो लोग यूट्यूब से पैसा कामता है मने तो आज यूट्यूब लाखो लोगो को पैसा कमाने का जरिया बन गया है
आपके नाम से कितने सिम कार्ड चल रहा है चेक करे
100000 व्यूज का कितना पैसा देता है सिम्पल तरीका इस छोटे से ब्लॉग में बताने जा रहे है दोस्तों मेरा भी यूट्यब पर एक चैनल है जो 9k subcribe होने वाला है मेरे यूट्यूब चैनल पर टेक्निकल वीडियो उपलोड किया जाता है तो हम अपना एक्सप्रियंस से बताने जा रहे है की यूट्यूब 100000 व्यूज का कितना पैसा देता हैनिचे बताया गया है
आपलोग देख लीजिये कितना व्यूज मिलत है
Ad व्यूज कमाई (INR)
1,000 | ₹53.46 |
10,000 | ₹534.60 |
100,000 | ₹5,346.00 |
500,000 | ₹26,730.00 |
1 million | ₹53,460.00 |
यूट्यूब से पैसा कब और कैसे मिलते हैं
जब आपके चैनल पर 1000 subscribe और 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा हो जाता है तब चैनल मॉनीटाइज़ेशन के लिए एलिजबल हो जाता है। एलिजबल होने के बाद आप गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं और गूगल द्वारा आपके चैनल को चेक किया जाता है चेक करने के बाद आपके पास एक वेरिफिकेसन कोड आएगा वेरिफिकेसन कोड आने में सायद एक महीना भी लग सकता है अब वेरिफिकेसन कोड आने के बाद गूगल एडसेंस में वेरिफिकेसन करना होगा
गूगल एडसेंस वेरिफिकेसन के बाद किया होता है
वेरिफिकेसन के बाद आप अपने यूट्यूब चैनल जो भी वीडियो उपलोड कीजियेगा सभी पर { ad प्रचार } आना चालू हो जायेगा उसके बाद आपके गूगल एडसेंस में पैसा बनना स्टार्ट हो जायेगा इस तरिके से आप यूट्यूब से पैसा कमा सकते है
सबल
किया यूट्यूब लाइक का पैसा देता है तो आपकोबत दे यूट्यूब लाइक का पैसा नहीं देता है यूट्यूब सिर्फ व्यूज का पैसा देता है अगर किसी वीडियो पर एक मिलियन व्यूज गया है और लाइक काम है तो लाइक से कोई मतलब नहीं है क्युकी व्यूज का पैसा मिल जाता है